About Us

नमस्कार दोस्तों,

मेरा नाम Vikas Pal है मैं इसी माह से निर्लज-वाणी के माध्यम से BLOGGING शुरू कर रहा हूँ मेरी हर एक पोस्ट एवं रचना का उद्देश्य अपने सभी पाठकों को कुछ VALUABLE CONTENT PROVIDE करना है और मैं आशा करता हूँ की आप निर्लज-वाणी का सहयोग करेंगे हम निर्लज-वाणी के माध्यम से आपको हिंदी भाषा के प्रति प्रेरित करते रहेंगे

निर्लज-वाणी का उद्देश्य ?

जिस तरह की शिक्षा प्रणाली आजकल हर आयु वर्ग को केवल ENGLISH की महत्वपूर्णता एवं आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बना रही है और हिंदी भाषा से उन्हें दूर कर रही है, यह देख कर पीड़ा होती हैहम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में हम आम बोल चाल में कितने ही ENGLISH WORDS का उपयोग करते हैं और यदि हमें विचार करने के लिए कहा जाए तो हम असमंजस में पड़ जाते हैं की उनका हिंदी में क्या मतलब होता है। हम ENGLISH WORDS की SPELLING तो बिना गलती किये लिख लेते हैं किंतु कुछ हिंदी के शब्दों को हम सही मात्राओं के साथ लिख भी नहीं पाते। हमें किसी भी भाषा से कोई समस्या नहीं, आप ENGLISH बोलिये, FRENCH बोलिये, आप चाहे तो SPANISH बोलिये किंतु हमारा लक्ष्य बस हिंदी के शब्दों को अच्छे से समझना, लिखना और बोलना है। हम बस इतना चाहते हैं की आप हिंदी को विस्मृत न करें, अपनी मातृभाषा को प्रधानता दें। आप खुद सोच कर देखिये कि हिंदी भाषा की जो स्थिति है यदि वही रहती है तो आने वाले दस वर्षों बाद हम हिंदी के केवल कुछ सामान्य शब्द ही बोल पाएंगे अथवा समझ पाएंगे। इसलिए निर्लज - वाणी हिंदी में इस BLOG के माध्यम से आपसे जुड़ रही है। मैंने खुद हिंदी माध्यमिक विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है आज हमारी मदद के लिए INTERNET पर कितना ही कुछ मिल जाता है और यह हम सभी के लिए कितना उपयोगी है इस बात को समझना कठिन नहीं है, किन्तु दुःख की बात है कि हमारी राष्ट्र-भाषा हिंदी में INTERNET पर शून्य के बराबर CONTENT उपलब्ध है उसी शून्य को आंकड़ों में परिवर्तित करने के लिए निर्लज-वाणी प्रयासरत है, किन्तु आपके सहयोग के बिना यह संभव नहीं है

आप किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए अथवा किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं:

email: nirlaz.vaani@gmail.com

City: Dehradun, Uttarakhand, India 

*मास्क, सैनेटाइजर एवं 2 गज की दूरी । रखें कोरोना को दूर, करें सुरक्षा पूरी ।।
*Please follow all guidelines for COVID-19 - BE HEALTHY AND BE SAFE.

*किसी भी सुझाव एवं शिकायत के लिए आप हमें लिख सकते हैं।

Please do not enter any spam link in the comment box... Thank You..!