सर्वोत्तम हिन्दी उद्धरण - Best Hindi Quotes (Motivational quotes, life quotes, inspirational quotes, success quotes)

 


हम वही पढ़ना और उसी का अनुसरण करना चाहते हैं जो हमें अच्छा लगता है। लिखने के लिए कोई कितना ही लम्बा और सुंदर लेख लिख दे, सत्य एवं प्रेरणादायक रचनाओं से बड़ी-बड़ी पुस्तकें भर दे, या प्रेम अथवा सफलता के बुनियादी ग्रंथ लिख दे किंतु वर्तमान समय में बमुश्किल ही युवा समाज ऐसे लम्बे, बड़े एवं जटिल लेखों और रचनाओं में अपनी रुचि दिखाते हैं। यूँ तो एक खास पीढ़ी हर दिन मोबाईल पर ५ से ७ घंटे बिताती है किंतु फिर भी उनके पास इतना अधिक समय नहीं होता की वह इन लम्बे एवं प्रभावशाली लेखों को पढ़ें, उनमें रुचि लें मगर हाँ उनकी पसंद और प्राथमिकता कम पंक्तियों वाले किंतु प्रभावशाली उद्धरण होते हैं। जी हाँ उद्धरण जिन्हें हम सब QUOTES कहते हैं।


२-४ पंक्तियों में ही इनकी सहायता से काफी कुछ कहा और समझाया जा सकता है। इनकी खूबी इनकी सूक्ष्मता ही है। झटपट पढ़ा, झटपट समझ आया और झटपट दूसरों को भी समझा दिया। किंतु स्मरण रहे रचनाओं का अपना अलग ही महत्व होता है जो सदैव निश्चित तौर पर रहेगा। लेकिन हाँ उद्धरण (Quotes) की लोकप्रियता एवं समय के अभाव एवं महत्व को ध्यान में रख कर हमें निःसंदेह ऐसी पीढ़ी के लिए ऐसी सूक्ष्म पंक्तियों का निर्माण करना चाहिए जिनकी सहायता से हम उन तक अपनी बात पहुंचा सकें।

निर्लज-वाणी ऐसे पाठकों के लिए ही जीवन से जुड़े सर्वोत्तम एवं प्रभावशाली उद्धरण (best and most influential quotes) ले कर आयी है। आशा है आप भी इन सर्वोत्तम उद्धरणों से जीवन निर्वाह के उत्तम तरीके सीखेंगे। (Hope you too will learn best ways to live life from these best quotes).

निर्लज-वाणी के माध्यम से हम आपके लिए 20 Best Hindi Quotes लेकर आये हैं जिन्हें आप Motivational quotes, life quotes, inspirational quotes, success quotes आदि कह सकते हैं। जो आपको इतना अधिक प्रेरित कर देंगे की आप आपने लक्ष्य को प्राप्त कर के ही रुकेंगे।




अहंकार और ज्ञान में उतना ही अंतर है जितना,
भ्रम और परम ब्रह्म में है।
अभिमान केवल भ्रम की ओर ले जाता है, जबकि ज्ञान परम ब्रह्म की ओर ले जाता है।

There is as much difference between ego and knowledge as there is between illusion and the most high.
Ego leads only to illusion, Whereas knowledge leads to the most high.




समस्या पर शिकायत करने से ज्यादा जरूरी है कि समाधान खोजिये।
Finding a solution is more important than complaining about a problem.




सफलता की नींव आपके संकल्प पर आश्रित है।
The foundation of success is dependent on your determination.




सफलता का नियम है बंधु, यूँ ही नहीं तोड़ सकते।
कि गिरने के डर से हम, चलना नहीं छोड़ सकते।।

Dude, There is a law of success, you cannot break it like this.
Because of the fear of falling, We cannot stop walking.




यदि आपकी भाषा उत्तम नहीं है,
तो मौन रहना ही सर्वोत्तम है।

If your language is not perfect,
So it is best to remain silent.




यदि आपको संदेह है कि आप सफल होंगे या असफल,
तो प्रयास करना बेहतर है।

If you doubt whether you will succeed or fail,
It is better to try.




आपके संघर्ष से प्राप्त संतुष्टि का अंतिम प्रतिफल ही सफलता है।
Success is the ultimate result of the satisfaction you get from your struggle.




प्रयास भी तभी तक संभव है जब तक की उम्मीद है।
अतः उम्मीद मत छोड़िये।

Effort is possible only as long as there is hope.
So don't give up hope.




कोशिश करने से पहले, अभ्यास करना चाहिए।
Must Practice, Before Trying.




आगे बढ़ो उनसे, जो जलते हैं तुमसे।
Move on from those, Who envy you.




यदि आपको वास्तव में जीतना है तो,
सर्वप्रथम स्वयं को जीतना होगा।

If you really want to win,
You have to conquer yourself first.




जीतने की जिद्द के आगे बहानों का क्या काम भला।
हारा नहीं जो गिर गया, पर जीता वही जो उठ चला।

What is the use of excuses in front of the stubbornness to win?
The one who fell did not lose, but the one who got up, Won.




जो व्यक्ति आपके एवं आपकी शिक्षा के मध्य खड़ा है, वही आपका सबसे बड़ा शत्रु है
The person who stands between you and your education is your biggest enemy.




हार का सत्य सीखने का अन्य अवसर है, इसलिए निराशा त्याग कर पुनः सीखिये।
The truth of defeat is another opportunity to learn, so give up despair and learn again.




सफलता के लिए केवल दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है, विकल्पों की नहीं।
Success requires only determination, Not choices.




ध्यान रखें योजना समूह में बन सकती है किंतु पहल सर्वप्रथम किसी एक को ही करनी है, प्रयास करें कि वह एक आप हों।
Keep in mind that planning can be done in groups,
But only one has to take the initiative,
Try to be yourself.




खुद को केवल देखिये मत बल्कि खुद को पहचानिये भी।
Don't just see yourself but also know yourself.




आप निश्चित रूप से कर सकते हैं, बस अपने आप को इतना आत्मविश्वास दिला दें।
You definitely can, just give yourself that much confidence.




लक्ष्य के प्रति आपका समर्पण ही आपको विजयी बनाता है।
Your dedication towards the goal is what makes you victorious.




थक कर बैठा हूँ मगर फिर चलूँगा जरूर,
बेशकीमती हूँ, लोगों की नजरों में खलूँगा जरूर।

I am tired but I will definitely walk again.
I am precious, I will definitely prick in the eyes of people.


यह भी पढ़ें: सर्वोत्तम प्रेम उद्धरण - Best Love Quotes in Hindi

Previous
Next Post »

*मास्क, सैनेटाइजर एवं 2 गज की दूरी । रखें कोरोना को दूर, करें सुरक्षा पूरी ।।
*Please follow all guidelines for COVID-19 - BE HEALTHY AND BE SAFE.

*किसी भी सुझाव एवं शिकायत के लिए आप हमें लिख सकते हैं।

Please do not enter any spam link in the comment box... Thank You..!