सफलता - सामर्थ्य क्या है? । SUCCESS - What is Strength?

सफलता भला किसे अच्छी नहीं लगती? दावे के साथ कहा जा सकता है कि ऐसा कोई भी मनुष्य नहीं होगा जो सफलता से परहेज करे। भले ही उसने सफलता प्राप्त करने के लिए कोई योजना न बनाई हो, भले उसने कोई लक्ष्य न चुना हो, किंतु जब चिंतन में सफलता शब्द आता है तो इसे पाने की चाह अवश्य ही हमारे मन मस्तिष्क में हिंडोले लेने लगती है और साथ ही जन्म लेती हैं कितनी ही ख्वाहिशें।

खैर सफलता लिखने, सुनने या कहने में जितना अधिक सरल है वास्तव में यदि उतना ही सरल इसे प्राप्त करना होता तो आज हर कोई शिखर पर होता और सफलता की महत्वता शून्य होती। कोई इस बारे में जानना या बात करना नहीं चाहता। हर कोई सफल लोगो की ही बात करना चाहता है, उनका अनुसरण करता है, उनके द्वारा बताये गए मार्गों और आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए सुझायी गयी युक्तियों के विषय में जानना चाहता है। इसलिए यदि आप किसी भी क्षेत्र में सफल हैं अथवा सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो आप समाज के एक बड़े हिस्से का केंद्र बिंदु होते हैं परंतु यदि आप विफल होते हैं, हार मान लेते हैं या फिर आपका कोई लक्ष्य ही नहीं होता तो जल्द ही आपको समाज से दरकिनार कर दिया जायेगा। अतः उठिए, लक्ष्य चुनिए, कड़ा परिश्रम कीजिये, और तब तक हिम्मत मत हारिये जब तक की आप जीत नहीं जाते।

सफलता क्या है? यदि आप वास्तव में जानते हैं तो यह भी जान लीजिये कि सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी तथ्य होते हैं जिनके बिना सफलता का कोई अस्तित्व ही नहीं है। जिनके विषय में हम अन्य लेखों में पढ़ेंगे किंतु आज हम जानेंगे सामर्थ्य क्या है? और सफलता प्राप्त करने में सामर्थ्य की भी कोई भूमिका होती है या नहीं।

आखिर, सामर्थ्य क्या है? What is Strength?

किसी भी सपने को पूरा करने के लिए या यूँ कहिये कि आपको सफल होने के लिए मेहनत करनी होगी, मेहनत का सीधा संबंध नियत कार्यों से है, और किसी भी कार्य को करने के लिए आपकी समर्थता, आपकी दक्षता या काबिलियत ही आपका सामर्थ्य है। सामर्थ्य ही आपकी कार्यकुशलता है। अर्थात सफलता प्राप्त करने के लिए आपमें सामर्थ्य का गुण होना भी अतिआवश्यक है। हाँ सत्य है कि आप अपने सामर्थ्य को बेहतर और अधिक बेहतर बना सकते हैं, बस उसके लिए आपके अंदर इच्छाशक्ति (willpower) होनी चाहिए।

सामर्थ्य और सफलता (Strength & Success):

सामर्थ्य का हमारी सफलता से बड़ा सीधा और महत्वपूर्ण संबंध है। किसी लक्ष्य को प्राप्त करना ही सफलता है और उस लक्ष्य के लिए किये गए जरूरी श्रम, उसके विषय में जानकारी, समस्याओं से निपटकर किये गए प्रयास, एकाग्रता आदि हमारी काबिलियत को दर्शाते हैं। यदि हम पूरे समर्पण के साथ किसी कार्य को करने की ठान लेते हैं तो हमारा उत्साह, हमारी लगन और हमारी एकाग्रता की क्षमता में वृद्धि हो जाती है और हम पूरी ऊर्जा एवं मन से अपने ध्येय को पूरा करने में जुट जाते हैं। जब सभी कुछ सकारात्मक होता है और हमारे अनुकूल होता है तो हमारे सामर्थ्य का दायरा भी बढ़ जाता है। जिससे हम अपने ध्येय को प्राप्त करने में सहजता महसूस करते हैं।


यूँ समझते हैं कि एक छोटी सी चिंटी का लक्ष्य भोजन एकत्र करना है और हम जानते हैं कि लक्ष्य प्राप्त करना ही सफलता है। अब लक्ष्य है भोजन। और स्वयं के भार से २० से ५० प्रतिशत अधिक वजन उठाना उसका सामर्थ्य। किंतु अब आप बोलेंगे की यह उसका प्राकृतिक स्वभाव है तो आपको बता दें कि वह यह वजन अपनी पीठ पर उठाती है जिससे की सारा भार उसकी ६ टांगों पर बराबर बँट जाता है। कहने का तात्पर्य यही है की वह अपने कार्य में इतनी दक्ष है की वह जानती है उसको करना कैसे है। वह स्वयं के विषय में इतनी जागरूक है कि उसे मालूम है कि उसका छोटा सा शरीर कितना भार उठा सकता है। और उसे मालूम है कि उसका सामर्थ्य इतना अधिक है कि वह इतने भार के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है।

बस हमें भी अपने कार्यों को करने में दक्ष होना होगा, हमें स्वयं की जानकारी प्राप्त करनी होगी की हम किस क्षेत्र अथवा विषय में सबसे अधिक अच्छे हैं और अंततः हमें अपने सामर्थ्य को जानना होगा। और इस तरह हम सफलता के बेहद करीब पहुँच जायेंगे।

देखिये निश्चिंत रहिये हम सभी के भीतर कुछ न कुछ अद्भुत होता है जो हमें किसी अन्य से भिन्न बनाता है। इसलिए हमारी रुचि, हमारी सोच, हमारा व्यवहार, हमारी कल्पना और किसी भी विषय-वस्तु पर हमारी पकड़, सभी कुछ किसी अन्य से भिन्न होती है। ऐसे ही हमारा सामर्थ्य, हमारी काबिलियत भी भिन्न होती है किंतु विश्वास रखिये यह होती अवश्य है। खुद पर भरोसा रखिये, कोई लक्ष्य चुनिए, मजबूत इच्छाशक्ति और संपूर्ण समर्पण के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाईये और यकीन मानिये ऐसा करते ही आपको आपके सामर्थ्य के, आपकी दक्षता और आपकी काबिलियत के दर्शन हो जायेंगे।

• आगे आने वाले ऐसे ही महत्वपूर्ण लेखों के लिए आप हमें subscribe कर सकते हैं।

Previous
Next Post »

*मास्क, सैनेटाइजर एवं 2 गज की दूरी । रखें कोरोना को दूर, करें सुरक्षा पूरी ।।
*Please follow all guidelines for COVID-19 - BE HEALTHY AND BE SAFE.

*किसी भी सुझाव एवं शिकायत के लिए आप हमें लिख सकते हैं।

Please do not enter any spam link in the comment box... Thank You..!